Annapurna food has been expanded by the civic council in Laxmangarh, patients and their families will get fresh food for Rs 10 in the local sub district hospital.

07.06.2022
अस्पतालों में मरीजों के साथ उनके परिजनों का भी ख्याल रखना सरकार व अस्पताल की जिम्मेदारी बनती है, अस्पताल में एंटीबॉडी कम होने व समय पर भोजन ना मिलने पर आए हुए परिजन भी बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए उन्हें समय पर भोजन खाने से मदद मिलती है व बीमारियों से बचा जा सकता है, इसी की तर्ज पर लक्ष्मणगढ़ के उप जिला अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों को ₹10 में ताजा भोजन मुहैया करवाया जाएगा, परिषद की भोजन वेन अस्पताल की ओपीडी के समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक अस्पताल के बाहर खड़ी रहेगी।परिषद के स्थानीय इकाई संरक्षक राजकुमार पारीक, राज्य सरकार के विप्र कल्याण बोर्ड सदस्य पवन बुंटोलिया तथा उप जिला अस्पताल प्रभारी डॉ. राजीव ढाका ने प्रकल्प का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर परिषद के सचिव निशांत गोयनका, संयोजक छगनलाल शास्त्री, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप बजाज, सचिन झांकल रवि क्याल आदि उपस्थित रहे

Facebook Comments