Guests who came to Kota’s Government Medical College program were trapped in the lift, pulled out after half an hour

06.06.2022
कोटा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी विंग की बिल्डिंग में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मेहमान लिफ्ट में फंस गए। लिफ्ट के अचानक बंद हो जाने के चलते करीब 20 मिनट तक लोग लिफ्ट में ही फंसे रहे। बाद में अस्पताल के कर्मियों और टेक्निकल कर्मचारियों ने जैसे-तैसे कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला।लिफ्ट में अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर निलेश जैन, समाजसेवी राजेश मीणा समेत करीब आधा दर्जन लोग फंस गए थे। दरअसल एस एस बी ब्लॉक में सिंधु यूथ सर्किल की तरफ से सेवा कार्य का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भाग लेने समाजसेवी और कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला, जीएम अध्यक्ष राकेश जैन, सिंधु यूथ सर्किल अध्यक्ष दीपक राजानी सेवा काम के लिए अस्पताल पहुंचे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सभी लिफ्ट से वापस आ रहे थे। इसी दौरान लिफ्ट बीच में ही बंद हो गई,इस पर एसएसबी अधीक्षक नीलेश जैन ने अस्पताल प्रशासन को जानकारी दी। अस्पताल की लिफ्ट में लोगों के फंसे होने की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। अस्पताल प्रशासन के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और निकालने के प्रयास शुरू किए गए।तकनीकी कर्मियों को भी मौके पर बुलाया गया और लिफ्ट शुरू करने के प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके चलते करीब 20 मिनट तक आधा दर्जन लोग लिफ्ट में ही फंसे रहे। उन का दम घुटने लगा। जैसे तैसे कर लिफ्ट का दरवाजा खोला गया और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया।

Facebook Comments