CMHO (Chief Medical Health Officer) sealed Dayawati Hospital running without a license in Bilaspur, Chhattisgarh
03.06.2022
स्वास्थ्य विभाग से लाइसेंस लिए बगैर ही दयावती हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा था। खास बात यह है कि कोरोना काल से अस्पताल का संचालन जारी था और इसमें एक भी डॉक्टर नहीं है। उन्हें भी इलाज के लिए किराए पर बुलाया जाता। फिलहाल जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब हॉस्पिटल को सील कर दिया है।कोरोनाकाल के दौरान मरीजों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी हुई, तो शहर में भी नए अस्पतालों की बाढ़ आ गई। इलाज के नाम पर मरीजों को भर्ती किया गया और उनसे मोटी फीस वसूली गई। हालांकि तब स्वास्थ्य विभाग ने इस ओर देखा भी नहीं दयावती हॉस्पिटल मरीजों को भर्ती किया गया। जब इलाज की बारी आई तो किराए पर यानी पार्ट टाइम डॉक्टर बुलाए गए।बुधवार को CMHO डॉ. प्रमोद महाजन अपनी टीम के साथ दयावती हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पहले अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही इलाज करने वाले डॉक्टर और स्टाफ की जानकारी ली। समुचित जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने सीधे कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील करने का आदेश दिया।