Family Welfare and Health Minister Dr. Mandsukh Laxmanbhai Mandavio congratulated the students who succeeded in NEET PG by tweeting.

02.06.2022
मेडिकल में सरकारी कॉलेज पाना सभी का ही सपना होता है, क्योंकि इसमें ना केवल फीस कम होती है बल्कि मेडिकल की पढ़ाई भी अच्छी होती है। नीट पीजी (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट ) जो कि एनबीएस ( नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ) द्वारा करवाई जाती है, यह परीक्षा भारत के विभिन्न चिकित्सा के क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री(MS,MD) और स्नातकोत्तर डिप्लोमा(DNB)आदि कोर्सो में प्रवेश देने के लिए करवाई जाती है, गुरुवार को इसका रिजल्ट आते ही हेल्थ मिनिस्टर द्वारा सभी सफल हुए एमबीबीएस डिग्रीधारियों को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी गई।

Facebook Comments