Efforts by doctors in Bhopal to eradicate leprosy from the root

01.06.2022
बीते 5 सालों में भोपाल में कुष्ठ रोग के बहुत से केस पाए गए हैं, जो की चिंता का विषय बना हुआ है। डॉक्टरों के कुष्ठ रोग को जड़ से मिटाने के निरंतर प्रयास जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि कुष्ठ रोगकुष्ठ रोग एक पुरानी संक्रामक बीमारी है जो एक बेसिलस, माइकोबैक्टीरियम लेप्राई के कारण होती है। एम लेप्री धीरे-धीरे गुणा करता है और रोग की ऊष्मायन अवधि औसतन 5 वर्ष है। लक्षण 1 वर्ष के भीतर हो सकते हैं लेकिन इसमें 20 वर्ष या उससे भी अधिक समय लग सकता है।

Facebook Comments