Doctors at Delhi’s AIIMS start collecting samples of patients to conduct research on Multiple Sclerosis (MS)

01.06.2022
नई दिल्ली। एम्स में डॉक्टरों ने बहुविध ऊतक दृढ़न (मल्टीपल ,स्केलेरोसिस, एमएस) के शोध करने के लिए सैंपल एकत्र करने शुरू कर दिए हैं। यह एक तरह कि मस्तिष्क और मेरुरज्जु की विकृति है, जिसमें तंत्रिका कोशिका प्रणाली पर धब्बा पड़ने के कारण तंत्रिकाओं के क्रिया-कलापों में कमी आ जाती है। इससे बहुत-से मरीजों में लकवे के विभिन्न चरणों के लक्षण दिखाई देते हैं। डॉक्टरों ने कहा कि भारत का पर्यावरण, लोगों का शरीर, उसकी बनावट और परिस्थितियां यूरोप और अन्य पश्चिमी देशों से अलग है। ऐसे में इस मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित मरीजों के आंकड़े एकत्र कर हम यहां के मरीजों और परिस्थितियों के आधार पर शोध कर नवीन जानकारी हासिल कर पाएंगे।

Facebook Comments