Free health consultation for people of all classes, health camp organized by NHM MMI Narayana Super Specialty Hospital, Raipur

31.5.2022
रायपुर।वैसे तो बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पाना हर वर्ग के लोगों का हक है, परंतु आज भी कुछ ऐसी जगह हैं जहां पर स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल ही ठप पड़ी हुई है, आमतौर पर देखा गया है कि समय-समय पर अस्पतालों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाता रहा है,जिससे कि हर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क मुहैया करवाई जा सके , जिससे कि निशुल्क में गंभीर बीमारियों व रोगों का इलाज हो सके। हर तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना ही डॉक्टरों का लक्ष्य रहा है, डॉक्टरों द्वारा ऐसे सराहनीय कामों की प्रशंसा हमेशा होती रही है, हाल ही में देखा गया कि एनएचएम एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया, इसमें हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर राजेश सिन्हा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीषा शर्मा, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपम महापात्रा व डॉ अभिषेक जैन ने कैंप में मौजूद रहकर आमजन को अपनी सेवाएं प्रदान की।

Facebook Comments