हनुमानगढ़ स्वास्थ्यकर्मी टोल टैक्स मुक्त हुए
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों/ कर्मचारियों को राजकीय कार्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम की शत-प्रतिशत उपलब्धि, महामारी एवं मौसमी बीमारियों के नियंत्रण, विभाग के समस्त योजनाओं, शिविर संचालन एवं निरंतर मॉनिटरिंग, सर्वे, निरिक्षण, जांच कोटपा चालानिंग कार्यवाही, दवा वितरण एवं अन्य विभाग संबंधी कार्य हेतु राजकीय एवं निजी वाहन से आकस्मिक भ्रमण करना पड़ता है I हनुमानगढ़ जिले के सभी खंडों के मार्गों में राष्ट्रीय राज्य मार्ग के टोल नाके स्थापित है अतः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारी को विभाग द्वारा जारी आईडी कार्ड के आधार पर टोल मुक्त रखे जाने के निर्देश दिए गए I
Facebook Comments