ऑनलाइन अपने वोटर कार्ड की डीटेल कैसे प्राप्त करें ?
प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अपनी सामान्य जानकारी हेतु अपनी वोटर कार्ड डीटेल्स जान सकता है |
Election Management System के तहत राज्य निर्वाचन आयोग भी राज्य के सभी सरकारी कार्मिकों का वोटर डाटाबेस इकट्टा कर रहा है जिसके लिए सभी कार्मिकों ने उनके वोटर कार्ड की प्रति मांगी जा रही है, अगर आपके पास अपने वोटर कार्ड की प्रति उपलब्ध नहीं है तो आप अपने इलाके की वोटर लिस्ट यहाँ से डाउनलोड करके अपना नाम खोजके पूरी डीटेल्स फटाफट प्राप्त कर सकते हैं |
Election Management System जहाँ सभी DDO को अपने स्टाफ का डाटा अपलोड करना है –
लिंक = http://ems.raj.nic.in/LoginContent/MidLogin.aspx
अपनी वोटर लिस्ट यहाँ से डाउनलोड करें – लिंक = http://164.100.153.10/electoralroll/rln
⇓ सुचना को नीचे दिए गये शेयर ऑप्शन्स में शेयर करें ⇓
Facebook Comments