9 Nursing staff of Civil Hospital of Surat got success in AIIMS (All India Medical Science) examination
04.06.2022
सूरत के सिविल अस्पताल में 9 नर्सिंग स्टाफ ने ऑल इंडिया मेडिकल साइसेंस (एम्स) की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इसमें 6 युवतियां और 3 युवक हैं। इस परीक्षा में देशभर से लाखों युवक-युवतियों ने भाग लिया था। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, विधायक संगीता पाटिल और स्थायी समिति के चेयरमैन ने शुभेच्छा दी।इस मौके पर सीआर पाटिल ने कहा कि अंबाजी से उमरगाम तक आदिवासी क्षेत्रों में 50 से ज्यादा नर्सिंग कॉलेज, 360 से ज्यादा नर्सिंग इंस्टीट्यूट हैं। इससे युवक-युवतियों में मेडिकल में पढ़ाई की रुचि बढ़ी है। इस साल राज्य के 25 से अधिक नर्सिंग स्टाफ ने एम्स की परीक्षा पास की है।सूरत के नर्सिंग स्टाफ राजकोट, नागपुर, आंद्र प्रदेश और भोपाल जैसे शहरों में काम कर रहे हैं। इस अवसर पर गुजरात नर्सिंग काउंसिल के उपप्रमुख इकबाल कड़ीवाला, सिविल अस्पताल के आरएमओ केतन नायक और नर्सिंग एसोसिएशन के किरण दमडिया ने बधाई दी।