Why doctors across the country started writing DOLO on your prescription, know the reason behind

22.07.2022
जब कोरोना महामारी अपने पीक पर थी और हल्का सा बुखार होने पर भी लोग घबरा जाते थे तब बुखार उतारने के लिए एक दवा ऐसी थी जिसका खूब इस्तेमाल हो रहा था।इस दवा का नाम था Dolo-650. इसका नाम लोगों की जुबान पर चढ़ गया था और कई लोग तो इस दवा को हर समय जेब में लेकर घूमते थे।ये दवा कुछ ही समय में पूरे बाज़ार पर और लोगों के दिलो दिमाग पर छा गई तब किसी ने नहीं सोचा कि अचानक हर तरफ डोलो लेने की सलाह क्यों दी जा रही है. लेकिन अब बुखार कम करने वाली डोलो और उसे बनाने वाली कंपनी को लेकर एक ऐसे Fraud का खुलासा हुआ है जिसे जानकर आपको बुखार चढ़ सकता है. CBDT ने दावा किया है कि Dolo-650 बनाने वाली कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड ने अपने प्रोडक्‍ट को बढ़ावा देने के लिए गलत हथकंडों को अपनाया था।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments