Covid-19 of the dead in Ludhiana during the Covid epidemic, more than 500 families who did not receive the claim
04.07.2022
कोविड महामारी के दौरान राज्य में सबसे ज्यादा मौतें लुधियाना में ही हुई हैं। लेकिन जिले में 500 से भी ज्यादा ऐसे परिवार जिन्होंने अपना क्लेम हासिल नहीं किया है। गौरतलब है कि जिले में नवंबर, 2021 के अंत में कोविड के क्लेम मिलने शुरू हुए थे। अब तक 2100 से ज्यादा कोविड क्लेम क्लियर हो चुके है। लेकिन 512 के तकरीबन क्लेम ऐसे हैं जिनके अधूरे डॉक्यूमेंट्स, गलत मोबाइल नंबर, गलत एड्रेस के कारण अब तक भी एक्स ग्रेशिया नहीं मिला है। यही नहीं कई परिजन आज भी हॉस्पिटल्स द्वारा लिखित में न दिए जाने के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। इनमें कई परिवार ऐसे हैं जिनके परिवार में डॉक्यूमेंट्स पूरे करने के लिए कोई योग्य सदस्य ही मौजूद नहीं है। ऐसे में कई लोगों ने उम्मीद तक छोड़ दी है।
हॉस्पिटल ने नहीं लिखा कोविड से हुई मौत, अब नहीं मिल रहा क्लेम
मेरे जीजा स्वर्गीय हरविंदर सिंह की 28 अप्रैल, 21 को कोविड से मौत हुई थी। उस समय हॉस्पिटल ने हमें बिना कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए पार्थिव शरीर बिना कवर किए ही सौंप दिया। मौत के बारे में प्रशासन को सूचित नहीं किया। लिखित में भी मौत के कारण गलत लिखा गया। यहां तक कि बिल में भी महंगे दाम लगाए गए। उस समय भी लिखित शिकायत सीएम को भेजी थी जोकि आगे मार्क भी हुई। पर एक्शन नहीं हुआ। अब हॉस्पिटल की गलती से क्लेम क्लियर नहीं हो रहा है। डीसी को भी लिखित में शिकायत दी गई है।’
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓