44th organ donation in MP’s Indore, kidney and liver of brain dead person transported by green corridor, two people got life donation
07.06.2022
इंदौर में 44वीं बार अंगदान के लिए ग्रीन कॉरिडोर बना,जिससे ब्रेन डेड मरीज के अंगों के प्रत्यारोपण से दो मरीजों को नई जिंदगी मिल गई। खरगोन निवासी 52 वर्षीय किराना दुकानदार को ब्रेन हैमरेज हुआ था। उनकी मौत के बाद परिजनों ने उनकी किडनी और लिवर दान करने का फैसला किया। किडनी और एक लिवर दो मरीजों को प्रत्यारोपित की गई, जिससे उन्हें नई जिंदगी मिल गई। परिजनों की सहमति के बाद, सर्जन ने मृतक के शरीर से उनका लिवर और दोनों किडनी निकाल लिए। शहर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि अलग-अलग अस्पतालों में ऑपरेशन के दौरान बिरला का लिवर एक 48 वर्षीय पुरुष को प्रत्यारोपित किया गया जो सिरोसिस, बाई ब्लडप्रेशर और हृदय रोग से जूझ रहे हैं। मायाचंद्र बिरला की एक किडनी एक अन्य मरीज के शरीर में प्रत्यारोपित किया गया। दीक्षित ने बताया कि तकनीकी कारणों से बिरला की दूसरी किडनी किसी मरीज में प्रत्यारोपित नहीं हो सका।अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में पिछले सात साल के दौरान दिमागी रूप से मृत 44 मरीजों का अंगदान हो चुका है। इससे हार्ट, किडनी, लिवर, स्किन और आंखों के प्रत्यारोपण से मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र के जरूरतमंद मरीजों को नये जीवन की सौगात मिली है। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों में हवाई मार्ग से अंग पहुंचाकर उनका प्रत्यारोपण किया गया।