32 doctors honored with Health Pride Award in Raipur, their work is commendable

07.06.2022
हेल्थ प्राइड अवॉर्ड फंक्शन रायपुर के होटल सयाजी में रखा गया।इस दौरान शहर के तमाम प्रसिद्ध डॉक्टर का सम्मान किया गया । ऐसे चिकित्सकों को भी इस सम्मान समारोह में शामिल किया गया, जिन्होंने कोविड-19 के मुश्किल वक्त के बीच लोगों की सेवा की। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे रायपुर के महापौर एजाज ढेबर पद्मश्री डॉ एटी दाबके, डॉक्टर पीएस देशपांडे ने प्रसिद्ध चिकित्सकों को सम्मानित किया।कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कोविड-19 के वक्त में डॉक्टरों ने जो किया उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। रायपुर के डॉक्टरों की सेवा का ही नतीजा है कि आज हम सब एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं । एजाज ने कहा कि मैंने भगवान को तो नहीं देखा है मगर भगवान के रूप में डॉक्टर को देख रहा हूं। कार्यक्रम में डॉ संदीप दवे ने डॉक्टर दाबके और डॉक्टर पीएस देशपांडे की सादगी की तारीफ करते हुए उनके अनुभवों को भी साझा किया।सीनियर डॉक्टर एटी दाबके, डॉक्टर पीएस देशपांडे को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। इसके बाद हेल्थ प्राइड अवार्ड के तहत शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर संदीप दवे,डॉक्टर सुनील खेमका, डॉक्टर पीके हरि कुमार, डॉ यूसुफ मेमन, डॉक्टर देवेंद्र नायक, डॉक्टर जऐश शर्मा, डॉक्टर विवेक केसरवानी, डॉक्टर सुशील शर्मा, डॉक्टर प्रकाश कुमार खुटे, डॉक्टर नलिनी मढ़रिया, डॉक्टर हर्षवर्धन गुप्ता, डॉक्टर मनोज अग्रवाल, डॉ. निखिल मोतीरमानी, डॉक्टर विवेक पांडेय, डॉक्टर राहुल अहलूवालिया, डॉक्टर गरिमा राजिम वाले, डॉ आशीष मित्तल डॉक्टर राज मनहरे, डॉ विजय गुलिया, डॉक्टर नवीन बागरेचा, डॉक्टर खुशबू अरोरा, डॉ गौरव त्रिपाठी, डॉ प्रशांत सिंह , डॉक्टर पूर्वा गुप्ता, डॉक्टर साजन अग्रवाल, डॉक्टर मुनमुन अग्रवाल, रिम्स हॉस्पिटल रायपुर, डॉक्टर जितेंद्र सराफ़, डॉक्टर सुनील रमनानी, डॉक्टर पीके निगम को सम्मानित किया गया

Facebook Comments