High speed havoc in Sonipat: Car catches fire after hitting barricades, 3 MBBS students burnt alive
23.06.2022
हरियाणा के सोनीपत जिले में एक फिर तेज़ रफ़्तार का कहर देखने का मिला।सोनीपत से गुज़रने वाले मेरठ झज्जर नेशनल हाईवे पर देर रात एक तेज़ रफ़्तार कार पत्थरों की बेरिकेड्स से जा टकराई।टक्कर के बाद आई-20 कार में भयंकर आग लग गई।कार में सवार 3 युवकों की जलकर मौत हो गई।वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों मृतक रोहतक पीजीआई एमबीबीएस के स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं।वहीं हादसे में घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार सभी कार सवार युवक रोहतक से हरिद्वार निकले थे। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भिजवाया।सोनीपत पुलिस हादसे की जांच कर रही है। हादसे में मृतक तीनो युवकों की पहचान पुलकित निवासी नारनौल, सन्देश निवासी रेवाड़ी व रोहित निवासी गुरुग्राम एमबीबीएस तीसरे साल के छात्र के रूप में हुई है।घायल छात्रों की पहचान अंकित, नरवीर व सोमबीर के रूप में हुई है।मामले में जानकारी देते हुए राई थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात झज्जर-मेरठ हाईवे पर एक कार पत्थरों से टकरा गई। पत्थरों से टकराने के बाद कार में आग लग गई, आग लगने से 3 की मौके पर ही मौत हो गई और तीन को कार से निकाला गया है, जिनकी हालत गंभीर है. उनका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है।परिजनों को सूचना दे दी गई है और परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓