A five-storey two-and-a-half-bed medical college hospital to be built in Bundi district hospital premises

05.08.2022
सवा तीन सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बूंदी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, वहीं बूंदी सामान्य चिकित्सालय में करीब पांच मंजिला भवन निर्माण के लिए रविवार संवेदक द्वारा मिट्टी की जांच के सेंपल जांच के लिए भिजवाए जाएंगे।जानकारी के अनुसार बूंदी मेडिकल कॉलेज के लिए कुल 325 करोड रुपए स्वीकृत हुए हैं, लेकिन यह राशि 3 भागों में खर्च होगी। इसमें प्रथम फेज में 147 करोड रुपए बूंदी मेडिकल कॉलेज के लिए भवन निर्माण में खर्च की जाएगी। जिसका कार्य तालाब गांव के निकट होगा। दूसरे फेज में बूंदी के सामान्य चिकित्सालय परिसर में आगे के भाग में 85 करोड़ रुपए मेडिकल कॉलेज के लिए खर्च होंगे। जिसमें चिकित्सालय में करीब पांच मंजिला भवन निर्माण का कार्य होगा। यहां पर रोगियों का उपचार किया जाएगा। शेष राशि करीब 93 करोड़ रुपए रोगियों के लिए उपकरण खरीद व अन्य सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे।
राजस्थान राज्य सडक़ विकास परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को बूंदी सामान्य अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए संवेदक द्वारा मिट्टी की जांच करवाई गई है। तालाब गांव में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है।

ढाई सौ बेड का बनेगा मेडिकल अस्पताल
राजस्थान राज्य सडक़ विकास परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि बूंदी अस्पताल परिसर में करीब 5 मंजिला भवन निर्माण करवाया जाएगा। यहां पर ढाई सौ बेड का अस्पताल बनेगा। विभिन्न रोगों का उपचार किया जाएगा, यहां पर सभी प्रकार के उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments