क्या है मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना का अगला कदम ?
राजस्थान प्रदेश में निशुल्क दवा योजना को लागू करने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान डॉ. समित शर्मा का रहा है और फिर से डॉ. समित शर्मा चिकित्सा विभाग में लौटें हैं उनका मुख्य ध्यान निशुल्क दवा और जांच योजना पर है | जानकारों का मानना है कि योजना की अगली कड़ी में इन योजनाओं को अस्पतालों में चौबीस घंटे भी चलाया जा सकता है जिससे सभी भर्ती एवं आपातकाल के मरीजों को सम्पूर्ण दवाइयों व जांचों का लाभ मिलेगा, साथ ही चर्चा है कि घरों पर प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले सरकारी चिकित्सकों की पर्चियों से भी सरकारी अस्पतालों से चौबीस घंटे मुफ्त दवा ली जा सकेगी और जांचें भी करवाई जा सकेंगी, हालाँकि यह लागू होगी या नहीं, अथवा कब से होगी, इसके बारे में कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन इसके लिए अतिरिक्त मैन-पॉवर की जरुरत होगी जिसकी तैनाती करना विभाग के लिए कोई मुश्किल काम नहीं है |