Dr. Ricardo Pun-Chong बने CNN Hero of the year

पेरू देश के लीमा शहर में प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टर रिकार्डो ने जब गाँवों से आने वाले गरीब बच्चों की परेशानियों को देखा तो उनका दिल पसीज गया, उनके पास आने वाले परिवार पहाड़ों-नदियों और दुर्गम रास्तों की कठिनाइयों को पार करके आते और अस्पताल में जमीन पर ही सोते या फिर उन्हें महंगे होटलों में रुकना पड़ता जिसके लिए उनके पास पैसे नहीं होते |
डॉ. रिकार्डो ने वर्ष 2008 में एनजीओ ‘इन्स्पिरा’ का गठन किया जिसके तहत उन्होंने बीमार बच्चों के परिवारों को मुफ्त रहना, खाना और सहयोग दिया, अभी तक करीब 800 परिवारों की मदद की जा चुकी है | आवास इस तरह बनाए गए थे जिसमें बच्चे अपना बचपन जी सकें |
सीएनएन की तरफ से ऑनलाइन वोटर्स पोल करवाया गया जिसमें दुनिया में पहला स्थान डॉ. रिकार्डो को मिला, और इन डॉक्टर शाहब का कहना है की उनके असली हीरो बच्चे हैं 🙂
इनाम के रूप में इन्हें एक लाख अमेरिकी डॉलर (सत्तर लाख रुपये) मिलेंगे, जिनका उपयोग ये और आवास बनाने में करेंगे, साथ ही सीएनएन की तरफ से पचास हजार डॉलर इनकी एनजीओ को भी दिए जायेंगे |
न्युयोर्क शहर में इन्हें इनाम दिया गया होस्ट एंडरसन कूपर और केली रीपा द्वारा !
हीरो ऑफ़ द इयर के टॉप दस फाइनलिस्ट में एक और डॉक्टर भी थे, डॉ. रॉब गोरे, ब्रुकलिन, न्युयोर्क से जो की इमरजेंसी मेडिसिन से हैं और Kings Against Violence Initiative चलाते हैं |

Facebook Comments