Archive for month: January, 2017
last pay certificate LPC
last pay certificate LPC from DDO after transfer of going for in service PG.
लास्ट पे सर्टिफिकेट (एलपीसी) क्यूँ है महत्वपूर्ण ?
सेवारत चिकित्सक जब पीजी कोर्स में कोटे से प्रवेश लेकर मेडिकल कॉलेजेज में डिग्री/डिप्लोमा करने के लिए जाते हैं तो उन्हें “स्टडी लीव” देकर विभाग से कार्यमुक्त कर दिया जाता है और उन्हें मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट मानकर वहां से ‘स्टाइपेंड‘ दिया जाता है तथा पूर्व में मिल रही तनख्वाह का आधा हिस्सा अतिरिक्त दिया जाता है |
आधी तनख्वाह की गणना के लिए पूर्ववर्ती डीडीओ की तरफ से लास्ट पे सर्टिफिकेट जारी किया जाता है इसी के अनुसार उन्हें डिग्री/डिप्लोमा के दौरान तनख्वाह दी जाती है, डिग्री/डिप्लोमा पूरा होने के बाद वापस पैत्रक विभाग में लौटने के बाद इस पढाई के दौरान के इन्क्रीमेंट आदि लाभ दिए जाते हैं |