Mahtari Express 102 ambulance service in Raipur a boon for women, delivery of 202 vehicles in a year
15.07.2022
संस्थागत प्रसव को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के हर संभव प्रयत्न के क्रम में महतारी एक्सप्रेस 102 एंबुलेंस सेवा में ना सिर्फ प्रसूता को अस्पताल और अस्पताल से घर लेने की सुविधा दी जा रही है, बल्कि एंबुलेंसकर्मियों की सूझबूझ और प्रशिक्षण से जच्चा-बच्चा को नई जिंदगी भी मिल रही है।बीते सालभर अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक में एंबुलेंस कर्मियों की बदौलत महतारी 102 एंबुलेंस में ही 202 बच्चों का जन्म हुआ। इन सभी मामलों में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जन संपर्क अधिकारी शिबू कुमार ने बताया, 23 अगस्त 2013 से गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के लिए 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा शुरू हुई है। वर्तमान में प्रदेश के 28 जिलों में 324 एंबुलेंस के माध्यम से सेवाएं दी जा रही हैं। कॉल सेंटर में 102 डायल कर सेवा का लाभ लिया जा सकता है।महासमुंद के ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन) विकास कुमार ने बताया, जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल करने और इमरजेंसी सेवाओं के लिए छह माह का प्रशिक्षण मिला है। इसलिए आपात स्थिति में प्रसव पीड़ा से ग्रसित प्रसूताओं की डिलीवरी कराने में परेशानी नहीं होती है। मगर नवजात की स्थिति कई बार गंभीर होती है, ऐसे में उन्हें सकुशल अस्पताल तक पहुंचाना हमारे लिए कड़ी चुनौती होती है।
रेफरल केस में होता है रिस्क
धमतरी के ईएमटी हरिनारायण ने बताया, सबसे ज्यादा परेशानी रेफरल केस में होती है, क्योंकि हाई रिस्क डिलीवरी जैसे बच्चे का नाल गले में फंस जाना, गर्भवती का कोरोना संक्रमित होना आदि की वजह से आपात स्थिति में प्रसव कराना, जच्चा और बच्चा को बचाना कठिन होता है। इस दौरान हमनें जो सीखा है उसकी मदद से हम प्रसव कराते हैं और सकुशल जच्चा और बच्चा को अस्पताल पहुंचाते हैं।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓