10 Operation Theaters (OTs) dedicated for Covid in New Nehru Hospital, Chandigarh, now open for public again

06.06.2022
हॉस्पिटल प्रबंधन ने कोरोना काल में इस अस्पताल को कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल बना दिया गया था। अस्पताल के 10 ऑपरेशन थिएटर भी कोविड-19 के लिए डेडीकेटेड कर दिए गए थे। इसके चलते यहां आने वाले आम मरीजों की सर्जरी नहीं हो पा रही थी जिससे मरीज भी खासा निराश थे। पीजीआई के डायरेक्टर.प्रो विवेक लाल ने मेडिकल सुपरीटेंडेंट विपिन कौशल के साथ एनएचआई का दौरा कर ऑपरेशन थिएटरों को आम जनों के लिए फंक्शनल करने के लिए कहा है, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेंगी, क्योंकि यह 10 ऑपरेशन थिएटर बिल्कुल ही मॉडर्न तकनीक से बनाए गए हैं, इसलिए इन ऑपरेशन थिएटरों पर आमजन का भरोसा ज्यादा है। कोविड-19 कैसेस में कमी आने के कारण , पीजीआई क्षेत्र को खाली देखते मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

Facebook Comments